Home Current Affairs ट्रैफ़िक आधिकारियों की ढीली कारगुज़ारी कारण ट्रैफ़िक समस्या बनी गंभीर

ट्रैफ़िक आधिकारियों की ढीली कारगुज़ारी कारण ट्रैफ़िक समस्या बनी गंभीर

0

फरीदकोट(शरणजीत ) फरीदकोट शहर के अंदर दिन -बा -दिन बढ़ती ट्रैफ़िक की समस्या पहले की तरह ही बरकरार है। चाहे प्रशाशन की तरफ से इस को सुधारने के लिए लाखों दावे किये जा रहे हैं, परंतु यह सभी दावे उस वक्त खोखले लगते हैं,जब शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़ -भड़के वाले स्थानों पर कोई भी पुलिस कर्मी न होने के कारण जाम लगने की सूरत में लोग आपस में तू -तू ,मैं -मैं करते आम ही देखे जा सकते। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि सथांनक तलवंडी चौक, घंटा घर चौक के इलावा बाबा फ़रीद मार्केट में ट्रैफ़िक की समस्या दिन -बा -दिन गंभीर होने के कारण यातायात में विगन पड़ने करन लोग ट्रैफ़िक आधिकारियों को कोसते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते रहते हैं। स्थानिक डोगर बस्ती के मैन चौक में पिछले लंबे समय से ट्रैफ़िक को सुधारने के लिए लगाई गई लाईटों को चोरी हो जाने के बाद सिर्फ़ पिल्लर ही लगे दिखाई देते हैं, उन्न पिल्लरों पर भी लोगों ने बोर्ड जा फलैकश टाँगे हुए हैं। सब से हैरानीजनक ट्रैफ़िक समस्या का पहलू यह भी है कि ट्रैफ़िक को सुधारने के लिए एकमात्र स्थानों पर लगाई लाईटे ख़राब होने के बाद लोगों के घरों का सिंगार बनी हुई हैं, जिस की एक ताज़ा मिसाल किला मुबारक चौक में नगर कौंसिल की तरफ से बनाया गए गोदाम के अंदर बना एक कमरे के दोनों तरफ़ यह लाईटे लगाई गई हैं, जो पता नहीं कौन सी ट्रैफ़िक समस्या दूर कर रही हैं। इसी तरा ही ट्रैफ़िक के घटिया प्रबंधों का जाईजा लेने के लिए जब प्रतिनिधि ने शहर का दौरा किया तो स्थानिक वाल्मीक चौक में ट्रैफ़िक विंग की तरफ से लगाया गया बोर्ड, जिस पर साफ़ -साफ़ लिखा नज़र आ रहा था कि ”सीधा जाना मना है” लेकिन यहाँ किसी भी मुलाजम की ड्यूटी न होने के कारण तकरीबन सभी ही वाहन नौ -प्रवेश वाले क्षेत्र में से जा रहे थे,परंतु ट्रैफ़िक विंग इस से बे-ख़बर होने के कारण किसी भी समय कोई बड़ा हादसा घट सकता है। ज़रूरत है ट्रैफ़िक पुलिस प्रशासन को शहर की ट्रैफ़िक समस्या प्रति गंभीर होने की जिससे आए दिन घट रहे हादसों को कम किया जा सके। इस सम्बन्धित जब ट्रैफ़िक विंग के आधिकारियों के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जगह -जगह नाके लगा कर ट्रैफ़िक प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। जब उन से लाईटों के ख़राब या चोरी होने सम्बन्धित पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्दी ही ठीक करवा कर फिर चालू कर दी जायेगी ।

Exit mobile version