Home Sports News सांसदीय सचिव ने फ़ुटबाल क्लब को 75,000 रुपए देने का...

सांसदीय सचिव ने फ़ुटबाल क्लब को 75,000 रुपए देने का किया ऐलान

0

फ़रीदकोट(शरणजीत कौर) बाबा फ़रीद फ़ुटबाल क्लब फरीदकोट की तरफ से शानदार ढंग के साथ 23वां फ़ुटबाल गोल्ड कप करने के बाद मनतार सिंह बराड़ मुख्य सांसदीय सचिव पंजाब का क्लब को निरंतर सहयोग देने और सांसदीय सचिव के ग्रह में पहुँच कर विशेष सम्मान करते क्लब की तरफ से धन्यवाद भी किया गया। इस मौके उनहोने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल की यही सोच है कि राज के नौजवानों को खेल के साथ जोड़ा जाये। उनहोने क्लब की तरफ से पिछले 23 सालों से खेल के क्षेत्र में डाले जा रहे योगदान की प्रंशशा करते क्लब को 75,000 रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया। इस मौके स. बराड़ ने नौजवानों से अपील की कि वह देश की तरक्की और ख़ुशहाली में अपना योगदान दें । इस मौके क्लब के प्रधान तारा चंद जे.यी, शाम सुंदर रीहान, रशपाल सिंह सराय, गुरविन्दर सिंह धीगड़ा, खुशविन्दर सिंह हेप्पी, मनदीप सिंह सिलाची, राकेश कुमार, इकबाल सिंह, सतक्रिपाल सिंह और सोनूं कुमार उपस्थित थे।

Exit mobile version