Home Current Affairs जबतक परिजन नहीं लेंगे बच्चो की जिमेवारी नही रुकेगा महिला अत्याचार

जबतक परिजन नहीं लेंगे बच्चो की जिमेवारी नही रुकेगा महिला अत्याचार

0

जबतक परिजन नहीं लेंगे बच्चो की जिमेवारी नही रुकेगा महिला अत्याचार ,यह कहना है देश की पहली महिला आई पी एस किरण बेदी का ,किरण
बेदी आज पानीपत में इनर व्हील क्लब के एक प्रोग्राम में मुख्याथिति के रूप में शिरकत करने पानीपत पहुंची थी ,पानीपत के इनर व्हील क्लब सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित पदग्रहण प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंची देश की पहली महिला आई पी एस किरण बेदी ने कहा की देश और समाज के विकास के लिए सभी सामाजिक संस्थाओ सहित पंचायत और सभी स्कूलों के प्रतिनिधियो को मिलकर काम करना चाहिए , उन्होंने कहाकी संस्थाओ को महीने की हर रविवार को एकजुट होकर सफाई अभियान में भी सहयोग देना चाहिए ,बेदी का कहना है की अगर सभी परिजन अपने बचो की जिमेवारी लेते है तो समाज में महिलाओ के साथ होने शोषण पर अंकुश लगेगा,इस मोके पर इनर व्हील क्लब और शैक्षणिक संस्थाओ ने नन्हे बच्चो के लिए एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया ,साथ ही किरण बेदी की अध्यक्षता में इनरव्हील क्लब की सीमा बबर को प्रधान नियुक्त किया गया ,

Exit mobile version