Home Current Affairs जँचा -बच्चा सेहत सेवायों सम्बन्धित मीटिंग अयोजित ऐस एम ओ ने...

जँचा -बच्चा सेहत सेवायों सम्बन्धित मीटिंग अयोजित ऐस एम ओ ने दिए सेहत कर्मचारियों को दिशा निरदेश

0

फरीदकोट (शरणजीत ) सिवल सर्जन फरीदकोट डा.गुरपाल सिंह के दिशा निरदेश के अंतर्गत पी एच सी जंड साहब के अधीन पढ़ते गाँवों में आम लोगों तक सेहत सहूलतें और विभाग की सेहत स्कीमों पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी मंतव्य के अंतर्गत सीनियर मैडीकल अफ़सर डा अनिल वर्मा की तरफ से ब्लाक के मल्टी परपज हैल्थ सुपरवाइज़र फीमेल के साथ स्थानिक वैकसियन स्टोर सिवल हस्पताल में एक मीटिंग की।इस मीटिंग का मुख्य मंतव्य एम सी एच आंकड़े सम्बन्धित काम काम और महीने दौरान सब सैटंरें और गाँवों में सेहत सहूलतें सम्बन्धित आयोजित की गतिविधियों का जायज़ा लेना और आने वाले समय सम्बन्धित लगाए जाने वाले कैंप,वर्कशाप सम्बन्धित विचार वटादरें करना था।मीटिंग की शुरुआत डा.प्रभदीप सिंह चावला ब्लाक ऐकस्टैशन ऐजूकुटर ने फील्ड स्टाफ की तरफ से सेहत शिक्षा सरगर्मियाँ सम्बन्धित विचार सांझे करके की उन स्टाफ के साथ हाई रिसक प्रैगनैसी की रिपोर्टिंग और टीकाकरण सम्बन्धित विचार चर्चा की। डा.वरमा की तरफ से स्टाफ को सभी राष्ट्रीय सेहत प्रोगराम,गिराते,मलेरिया कैंप और ख़ास कर एम सी एच आंकड़े सम्बन्धित काम सभ्यक ढंग के साथ नेपरे चाड़ने सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए। उन कहा कि हर सब -सैंटर और हर गाँव कस्बे में लोगों को अच्छी सेहत सहूलतें पहुँचाने के लिए सेहत कर्मचारी अपना पूरा सहयोग देने और तनदेही के साथ काम करें ।

Exit mobile version