Home Crime News चोरी की छै मोटरसाइकिल,गांजे संग दो गिरफ्तार

चोरी की छै मोटरसाइकिल,गांजे संग दो गिरफ्तार

0

हरदोई (मोहित शर्मा ) शहर कोतवाली के अंतर्गत पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एस0आई अरुणेश गुप्ता और एस0आई राजीव कुमार सिंह ने रात्रि गस्त के दौरान मोटर साइकिल सवार दो लड़को राजन(सोनू)पुत्र गोबर्धन रैदास थाना लोनार और राम निवास पुत्र ऊमान थाना हरपालपुर को रोका और लायसेन्स और गाड़ी के कागज दिखाने को कहा जिसमे दोनों युवक हड़बड़ा गए दोनों युवको की गतिविधियों को सन्दिग्ध देखते हुए जब एस0आई अरुणेश गुप्ता और एस0आई राजीव कुमार सिंह ने उनकी तलाशी ली दो दोनों युवको के पास से तीन किलो गांजा बरामद हुआ जिसके बाद दोनों युवको को शहर कोतवाली लाया गया जहाँ पर पूछताछ के दौरान पता चला की यह मोटर साइकिल भी चोरी की और और भी कई मोटर साइकिल उन दोनों युवको द्वारा चुराई गई है।जिस पर दोनों युवको की निशान देहि पर पुलिस द्वारा बाकि की 5 मोटर साइकिलो को पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसमे 2 डिस्कवर,1 प्लेटिना,1 अपाचे,2 स्प्लेंडर और 3 किलो गांजे को पुलिस द्वारा मरामद किया गया है।

Exit mobile version