Home Crime News ग्राम पंचायत का चुनाव शांति पूर्वक कराया जायेगा : आई जी ब्रिज...

ग्राम पंचायत का चुनाव शांति पूर्वक कराया जायेगा : आई जी ब्रिज भूषण शर्मा

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ में कानून का राज नही है कानून की पैरवी करने वाले निशाने पर हैं। पुलिस लाचार है तो जनता असुरक्षित हफ्ते भर में हत्या का प्रयास जिले में कई जगहों पर बदमासो ने किया। लेकिन पुलिस की लचर कार्यशैली से बेख़ौफ़ बदमासो के हौसले जहाँ बुलन्द है वही आज पूरे दिन इलाहबाद मण्डल के आई जी ब्रिज भूषण शर्मा और डी आई जी भगवान स्वरुप ने पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना समेत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर ये बता दिया की आगामी ग्राम पंचायत का चुनाव किस तरह से शांति पूर्वक कराया जायेगा। इस दौरान आई जी ने समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया की वो सोसल मीडिया से जुड़कर अफवाहों पर रोक लगाये और जनपद के पुलिस अधीक्षक के साथ ए एस पी ,शी ओ ,व् समस्त थानेदार व्हाट्सप्प ग्रुप पर जुड़कर काम करे। इसी तरह आप[अपराध को रोकने व् कम करने के लिए सभी थानेदार अपने व्हाट्सप्प ग्रुप पर अपने क्षेत्र के सभी मानिन्द लोगो को अपने ग्रुप में जोड़कर उन्सर सूचना लेकर घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे फ़िलहाल चुनाव के दौरान कोई बवाल न हो , इसके लिए सभी इंतजाम किये जा रहे है । लेकिन संवेदन शील इलाको में हुयी हत्याओ में कोई कार्यवाही न होने के कारण लोगो के आक्रोश को कैसे थामेगा पुलिस प्रशासन लोगो से मिलकर सभी मामले में कार्यवाही की बातें रहे आईजी। आखिर ऐसे हालात में अवाम की सुरक्षा सिर्फ राम भरोसे है ।

Exit mobile version