Home Crime News गाँवो में चोरीया करने वाले गिरोह का सदस्य धर दबोचा

गाँवो में चोरीया करने वाले गिरोह का सदस्य धर दबोचा

0

फरीदकोट (शरणजीत) फरीदकोट सदर थाना को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पखी कला और गोलेवाला गाँवो में चोरीया करने वाले गरोह का एक सदस्य चोरी के सामान और एक गाड़ी के साथ पकड़ा गया। थाना सदर के प्रभारी तेजिंदर पाल सिंह ने बताया की उनके द्वारा बड़ रही चरियो की वारदातो की आधुनिक तकनीक द्वारा जांच करने पर उन्होंने तेजिंदर उर्फ़ बबलू नामक व्यक्ति को ग्रिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो अपने साथीयो के साथ ग्रामीण एरिये में चरियो को अंजाम देते थे उसी बरामद सामान में एक कूलर ,वाशिंग मशीन ,दो बैटरी,के इलावा कुछ रेडीमेड कपड़े है और इससे गांव पखी कला में हुई रेडीमेड दुकान पर चोरी और एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हुई चोरी की वारदात को सुलझा लिया गया है अभी एक व्यक्ति को ग्रिफ्तार किया है बाकियो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा

Exit mobile version