Home Current Affairs गंगानगर के नेहरु पार्क मे पकडे गए लव कपल को पुलिस ने...

गंगानगर के नेहरु पार्क मे पकडे गए लव कपल को पुलिस ने अच्छी तरह लताड़ा।

0

श्रीगंगानगर में पारा जा रहा है 49 डिग्री के पार सब अपने घर में कूलर, एसी और पंखे चला के बैठे है, ठण्ड़े पद्धार्थो का सेवन कर रहेहै और वही कुछ प्रेमी जोड़े तो इतनी तेज धूप में भी एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब हैै। उनको घर पर एक दूसरे के बिना चैन नही आ रहा। जोड़ो को एक दूसरे के आगे ना धूप-छांव, न बेज़ती-इज्ज्त कुछ नही दिखता। अपने दिल की बातें व क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लव कपलस ने पार्को में पेड़ व झाडिय़ो का सहारा लिया।
श्रीगंगानगर के नेहरु पार्क मेें पुलिस ने पकड़ा एक जोड़े को जो पेड़ो में छिपकर बैठे थे। पुलिस के कहने पर सहमी हुई लड़की ने प्यार भूलाकर लड़के के गाल पर एक जोरदार लगाया तमाचा। सारा प्यार वही धरा रह गया। रोमियो जुलिएट का सारा भूत उतर गया।
गंगानगर के नेहरु पार्क मे पकडे गए लव कपल को पुलिस ने अच्छी तरह लताड़ा। जब लड़की ने थप्पड़ लगाया तो पुलिस वाले ने कहा इतनी धीरे-2 क्या थप्पड़ होता है फिर पुलिस वाले ने एक जोरदार गाल पर लगाया और अच्छा सबक सिखाया।
नेहरु पार्क मे पुलिस ने रोमियो अभियान में कोई कसर नही छोड़ी। लड़के को उसकी गर्लफैंड के सामने मुर्गा बनाया और काफी देर तक उसे उठने नही दिया। लव कपल को जब तक घर नही जाने दिया जब तक उन्होने वर्दी वालो के सामने मथ्था नही टेक दिया।

Exit mobile version