Home Political News 2017 चूनाव में 60% टिकट बाँटे जा चूके हैं ...

2017 चूनाव में 60% टिकट बाँटे जा चूके हैं और आम लोगों को इंटरविऊ करने का ढोंग कर अयोगय बनाया जा रहा है गांधी

0

पंजाब में सांस्दों और आम आदमी पार्टी का मन मुटाव जिस का मुख्य कारण सांसद चाह्ते हैं कि पार्टी के सभी मुख्य फ़ैसले उनको पुछ कर लिए जाएं और दिल्ली से कोई भी आबजरबर यहाँ अपनी मन मर्जी न करें जैसा कि पटियाला सांसद बता रहे है कि दिल्ली की सियासत पंजाब को अपनी मर्जी सि चलाना चाहती है धर्मवीर गांधी के अनूसार यदि पार्टी के चार सांसद को जिनहोंने पार्टी को देश मे पहचान दी उन को कोई फ़ैसला लेने का हक़ नही तो यह फ़ैसले दिल्ली मे बैठे लोग भी नही ले सकते एक इंट्रविऊ मे सांसद ने बताया देश के माहौल का अंदाज़ा उसी राज्य के लोग लगा सकते है
उनहोंने आरोप लगा ते हुए टिकट बाँटने की प्रकिरिया पर सँदेह प्रकट किया और टिकट मात्र बाहर के लोग ले जाएंगे तो 2017 चूनाव में 60% टिकट बाँटे जा चूके हैं और आम लोगों को इंटरविऊ करने का ढोंग कर अयोगय बनाया जा रहा है गांधी ने बताया कि आम वालंटियर पैसे लगने में स्क्ष्म नही इसी लिए उसे चूनाव लडने के लिए योग्य कहना ठीक नही

Exit mobile version