Home Crime News उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार को गोली मारी ।

उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार को गोली मारी ।

0

उत्तर प्रदेश के जिला एटा अंतर्गत आने वाले क़स्बा सकीट में अमर उजाला के पत्रकार मुकेश वाष्णेय के साथ व उनके बेटे सचिन वाष्णेय सुराग ब्यूरो के पत्रकार पर जाहिद व अन्य बदमासो ने हमला कर सचिन के सिर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती। थाना अध्यक्ष ने नही लिखी रिपोर्ट और न ही दी मजलूम चिठ्ठी। सकीट कस्बे में पीएसी तैनात। एस एस पी एटा सुरेन्द्र वर्मा का कहना है की मामला झूठा है? मुझे सब मालूम है। राजनीतक दवाब के चलते पुलिस पत्रकार को धमका रही है। अखिलेश सरकार का व डी जी पी का कहना है कि पत्रकारों से मैत्तिरिय सम्बन्ध बनाये । लेकिन अब पत्रकारों को गुंडे बदमास व पुलिस अपना शिकार बना रहे है। पत्रकारों के खिलाफ पुलिस क्रॉस केस लिखवा रही है। अगर सकीट के पत्रकार को न्याय नही मिला तो पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। एटा पुलिस हमेसा राजनीत के दवाब में काम करती है।

Exit mobile version