Home Current Affairs इन्नटेलैकचुअल प्रोपर्टी राइट सम्बन्धित नेशनल स्तरीय सैमीनार करवाया ग्या

इन्नटेलैकचुअल प्रोपर्टी राइट सम्बन्धित नेशनल स्तरीय सैमीनार करवाया ग्या

0

फ़रीदकोट(शरणजीत ) बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसज़ के यूनिवर्सिटी कालेज आफ फार्मेसी फरीदकोट में इन्नटेलैकचुअल प्रोपर्टी राइट विषय सम्बन्धित नेशनल स्तर का सैमीनार करवाया गया, जिस का उद्घाटन बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसज़ के वाइस चांसलर डाक्टर राज बहादुर, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डाक्टर डी.ऐस्स. सिद्धू और सोसायटी आफ फारमाकोगनोसी के वाइस प्रधान प्रोफ़ैसर डाक्टर ए.ऐन्न. कालिया ने शमा रौशन करके किया। इस मौके यूनिवर्सिटी कालेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डाक्टर अरुण कड़वा ने आए हुए डेलिगेट्स को जी आया को कहा। इस मौके वाइस चांसलर डाक्टर राज बहादुर और प्रोफ़ैसर डाक्टर ए.ऐन्न. कालिया ने इन्नटेलैकचुअल प्रोपर्टी राइट विषय सम्बन्धित अपने विचार पेश किये और एक सोवीनार भी रिलीज किया गया। इस सैमीनार दौरान टैकनॉलॉजी चंडीगड़ के सीनियर सायन्नटफ़िक अफ़सर एंड इंचार्ज श्री गुरहरमहेन्दर सिंह और डाक्टर राजीव मनहास नोडल अफ़सर आई.पी.आर. सैल्ल के इलावा कई ओर यूनिवर्सिटियों के विद्वानों ने फार्मेसी क्षेत्र के भविष्य को ओर उज्जवल बनाने सम्बन्धित यतनशील रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके फार्मेसी के साथ सम्बन्धित विद्यार्थियों के पोस्टर मुकाबले करवाए गए और विजेता विद्यार्थियों को यादगारी चिन्न दे कर सम्मानित किया गया। समागम के अंत में आरगेनाईज़र सचिव डाक्टर वजिन्दर कुमार ने सैमीनार को सफल बनाने वाली सखशियतों का धन्यवाद किया। स्टेज संचालन नरसिंग कालेज की सहायक प्रोफ़ैसर शरनजीत कौर और सनेहप्रीत कौर ने किया। इस समागम दौरान गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल हस्पताल और कालेज के प्रिंसिपल डाक्टर गुरमीत कौर, प्रोफ़ैसर डाक्टर ऐच्च.सी. रावत प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी कालेज आफ नरसिंग, डाक्टर प्रवीण बांसल, सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंग जी डैंटल कालेज के डायरैक्टर डाक्टर गुरसेवक सिंह, प्रोफ़ैसर पवन कृष्ण पटियाला और डाक्टर गुलशन बांसल पटियाला, श्री .पी.चोधरी, यूनिवर्सिटी कालेज आफ फार्मेसी दे समूह स्टाफ और पंजाब भर दे फार्मेसी के साथ सम्बन्धित विद्यार्थी उपस्थित थे।

Exit mobile version