Home Crime News ‘आप’के स्थानिक आगू पर प्रवासी पंजाबी ने ठगी मारने के लगाऐ...

‘आप’के स्थानिक आगू पर प्रवासी पंजाबी ने ठगी मारने के लगाऐ दोष

0

फरीदकोट(शरणजीत ) गाँव कंमेआना के एक प्रवासी पंजाबी ने पंजाब पुलिस के उच्च आधिकारियों को लिखित शिकायत भेज कर दोष लगाया है कि आम आदमी पार्टी के एक स्थानिक नेता और डेराबसी के तीन निवासियों ने कथित तौर पर साजिश के अंतर्गत उस के साथ 40 लाख की ठगी मारी है। हरपाल सिंह निवासी कंमेआना ने आज यहाँ प्रैस कान्फ्रेंस करके बताया कि डेरा बसी के तीन व्यक्ति सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह, जर्नैल सिंह और आम आदमी पार्टी के स्थानिक नेता हरदीप सिंह किंग्रा ने चंडीगड़ में अपार्टमेंट दिलाने का झाँसा दे कर उस के साथ 40 लाख की ठगी मार के लिए। हरपाल सिंह ने कहा कि पुलिस की दख़ल अन्दाजी कारण मुलजिमों ने उसे 27 लाख रुपए चैक भी जारी कर दिए थे। परंतु मुलजिमों के खातो में पैसे न होने के कारण 27 लाख के चैक बांऊस हो गए। हरपाल सिंह ने इस मामलो में अदालत सामने शिकायत भी दर्ज करवाई थी परंतु मुलजिम अदालत सामने पेश नहीं हुए। जिस करके स्थानिक अधिक चीफ़ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट सतीश कुमार ने मुलजिमों को भगौड़ा भी ऐलान कर दिया है। दूसरे तरफ़ विवादों में घिरे’आप’के नेतायो ने कहा कि हरपाल सिंह ने पैसे दुगने करवाने के झाँसो में आ कर ठगी खायी है।’आप’के नेता ने कहा कि इस घटना के साथ उस का कोई सम्बन्ध नहीं है और उसे जान बूझ कर बदनाम करने के लिए झूठी साजिश रची जा रही है। पीडित प्रवासी पंजाबी हरपाल सिंह ने इस सम्बन्धित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल को भी लिखित शिकायतें भेजी हैं। दूसरे तरफ़ कांग्रेस के सूबा जनरल सचिव कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि हरपाल सिंह के खुलासे से यह स्पष्ट हो गया है कि’आप’का नेतृत्व करने वाले बहुत से नेता समाज विरोधी गतिविधियों में घिरे हुए हैं,जिन्नों का कांग्रेस जल्द खुलासा करेगी।

Exit mobile version