Home Current Affairs अनिल विज आज गांव बब्याल में क्षेत्र के विख्यात गोगा माडी मेले...

अनिल विज आज गांव बब्याल में क्षेत्र के विख्यात गोगा माडी मेले में शामिल हुए

0

अम्बाला, : स्वास्थ्य, ,खेल एवं युवा कार्यक्रम मत्री अनिल विज आज गांव बब्याल में क्षेत्र के विख्यात गोगा माडी मेले में शामिल हुए और उन्होंने गोगा माड़ी में माथा टेक कर क्षेत्र वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर श्रद्घालूओं के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया और पूजा-अर्चना में शामिल हुए। श्री विज ने कहा कि भारत त्यौहारों और पर्वों का देश है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर धार्मिक आयोजनों में भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि गोगा माड़ी के प्रति सभी धर्मों के लोगों की आस्था होती है और प्रतिवर्ष लोग इस मास के दौरान गोगा माड़ी मेले में श्रद्घा और उल्लास के साथ शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि बब्याल गांव उनकी विशेष प्राथमिकता का गांव है और इस गांव की कोई भी सामूहिक समस्या शेष नही रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है और शीघ्र ही इनका मरम्मत कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर सरकार द्वारा पिछले 10 मास के दौरान हासिल की गई विकास और जनकल्याण उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जसबीर जस्सी, सोम चोपड़ा, बलविन्द्र सिंह, लक्खी सिंह राणा, राम बाबू यादव, कंैटोनमैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी, गुरपाल माजरा, निटू सचदेवा, नरेन्द्र राणा, राजीव डिम्पल, अमनप्रीत धालीवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Exit mobile version