Current Affairs SSP महोदय ने स्वयं मोटर साईकिल से भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था का निरिक्षण किया By ACMNEWS - October 12, 2015 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp हरिद्वार:- लोग आज उस वक्त आश्चर्य चकित रह गये जब SSP महोदय ने स्वयं मोटर साईकिल से भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था का निरिक्षण किया। जनता का कहना है कि पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियो को यू ही जनता के बीच रहने की जरूरत है।