Home Bollywood News Salman Khan ने मां सलमा के साथ किया ‘चीप थ्रिल्स’ गाने पर...

Salman Khan ने मां सलमा के साथ किया ‘चीप थ्रिल्स’ गाने पर डांस, वायरल हो रहा है ये वीडियो

0

Salman Khan Dance Video सलमान खान भी अपनी मां सलमा के बेहद करीब हैं। कहते हैं कि सलमान अपनी मां को अपने दिल का सारा हाल बताते हैं। एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर मां की फोटोज भी साझा करते रहे हैं। अब जन्मदिन के मौके पर उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में मां के साथ चीप थ्रिल्स गाने पर डांस कर रहे हैं।
सलमान खान भी अपनी मां सलमा के बेहद करीब हैं। कहते हैं कि सलमान अपनी मां को अपने दिल का सारा हाल बताते हैं। एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर मां की फोटोज भी साझा करते रहे हैं। अब जन्मदिन के मौके पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में मां के साथ चीप थ्रिल्स गाने पर डांस कर रहे हैं।

बता दें, ये वीडियो साल 2019 का है। इस वीडियो में सलमान मां को हग कर लेती हैं और किस भी करते हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया था, मॉम कह रही हैं कि बंद करो ये नाच गाना। जो अब एक बार फिर भाईजान के जन्मदिन पर वायरल हो रहा है।

Exit mobile version