Home Current Affairs 41 जगह पर छापामार कार्यवाही करीब...

41 जगह पर छापामार कार्यवाही करीब 125 क्विंटल दाल की जब्त

0

करनाल : खाद्य आपूर्ति विभाग की करनाल में दाल जमाखोरों के खिलाफ लगातार छापामार कार्यवाही जारी , 41 जगह पर की गई अब तक छापामार कार्यवाही करीब 125 क्विंटल दाल की गई जब्त , आगे भी रहेगी कार्यवाही जारी , तीन टीमे की गई गठित , केंद्र और प्रदेश सरकार के है सख्त आदेश , दालों की जमाखोरी के बाद देश भर में दालों के बड़े रेट –
करनाल सहित पुरे देश भर में लगातार बड रहे दाल के दामो से जहां आम जनता परेशान है वही जिला प्रशासन को भी इन जमाखोरों की शिकायते मिल रही है , केंद्र और प्रदेश सरकारों के सख्त आदेशों के बाद दाल की कालाबाजरी को रोकने के लिए करनाल में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा तीन टीम गठित की गई है और लगातार छापा मारी की जा रही है , करनाल जिला में अभी तक 41 जगह छापामारी की गई है और अब तक 125 क्विंटल जमाखोरी की हुई दाले जब्त की गई है इस छापामार कार्यवाही से दाल के जमाखोरों में हडकम्प मचा हुआ है ! आम आदमी और गरीबो की थाली से दाल गायब हो रही है और दालोके दाम भी आसमान को छू रहे है जो दाल कुछ दिन पहले 70 रूपये थी आज उसका रेट 120 रूपये से भी ऊपर पहुंच गया है ! निशांत राठी करनाल जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी ने मिडिया से बातचीत में बताया की जिला करनाल में दाल के जमाखोरों व दाल की कालाबजारी करने वालों के खिलाफ विभाग की तरफ से लगातार कार्यवाही की जा रही है उन्होंने अभी तक 41 जगह छापामारी की है और सवा सौ क्विंटल दाल जब्त की गई है ! विभाग की तरफ से तीन टीमे गठित की गई है जो लगातार कार्यवाही करती रहेगी और दाल की जमाखोरी नहीं होने दी जाएँगी

Exit mobile version