Home Religious News 28 वीं डाक कावड़ यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना

28 वीं डाक कावड़ यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना

0

फरीदकोट(शरणजीत ) हर साल की तरह इस साल भी शिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री भोले बाबा कावड़ संघ का एक जत्था भोले नाथ के जैकारों के साथ अपनी वीं डाक कावड़ यात्रा के लिए स्थानिक शिव मंदिर मोहल्ला सेठिया से रवाना हुआ जिस को स्थानिक समाज सेवीं सतीश कुमार ग्रोवर,उमा ग्रोवर प्रधान नगर कौंसिल फरीदकोट और मित्र प्रधान अश्वनी मौंगा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए संघ के मित्र प्रधान सुनील चोपड़ा और गोपाल अग्रवाल ने बताया कि यह जत्था प्रधान संजीव मौंगा का नेतृत्व नीचे रवाना हुए और इस यात्रा में 30 ० के करीब कावड़ीए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेने के लिए रवाना हुए हैं जो शिवरात्रि वाले दिन फरीदकोट पहुच्गे। इस मौके राजू अनेजा,,गोपाल अग्रवाल,अरुण नरूला,संजीव चोपड़ा,ज़मीन भल्ला,सुधीर छाबड़ा,गोपाल सिंगला,राजू ,डिम्पी मुखीजा,,अंकुश शरम ,प्रतीक चावला,पंडित रमेश पराशर विशेष तौर पर शामिल थे

Exit mobile version