Home Current Affairs केन्द्रीय सडक़ परिवहन व जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में...

केन्द्रीय सडक़ परिवहन व जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में राष्टï्रीय राजमार्ग की तीन परियोजनाओं के शिलान्यास किया

0

अम्बाला, :हरियाणा में सडक़ तंत्र को सुदृढ़ करने की बड़ी सफलता आज उस समय प्राप्त हुई जब केन्द्रीय सडक़ परिवहन व जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में राष्टï्रीय राजमार्ग की तीन परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ 8 नए राष्टï्रीय राजमार्गों को स्वीकृति प्रदान करने के अलावा पंचकूला, अम्बाला तथा करनाल के लिए रिंग रोड तथा गुडगांव के बादशाहपुर में तीन किलोमीटर लम्बे एलीवेटिड हाइवे के निर्माण की घोषणा की।
aa1
श्री गडकरी ने आज अम्बाला जिला के साहा में राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या 73 के युनानगर-साहा-बरवाला भाग तथा राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या 65 के अम्बाला-कैथल भाग के चारमार्गी बनाने के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करने से पूर्व आज उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसदों व विधायकों की उपस्थिति में लगभग 3500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि दिसम्बर 2015 तक हरियाणा में 25 हजार करोड़ रुपए की सडक़ परियोजनाओं का कार्य आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा में भाजपा सरकार आने के बाद राष्टï्रीय राजमार्ग के 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपए के लम्बित कार्यों में से लगभग 90 प्रतिशत कार्यों को गति प्रदान की गई है और इसके तहत हरियाणा में 16 हजार करोड़ रुपए के राष्टï्रीय राजमार्ग के कार्यों पर काम चल रहा है।
उन्होंने हरियाणा, पंजाब व जम्मू-कश्मीर को जोडऩे वाले दिल्ली-गोहाना-कैथल-लुधियाना-अमृतसर-जम्मू-कटरा एक नए एक्सप्रैस-वे के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए आर्थिक व तकनीकी संभावनाएं तलाशने के लिए केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए गए हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने जिन नए राष्टï्रीय राजमार्गों को स्वीकृति प्रदान की उनमें भिवानी-मुंढाल-जींद-मेरठ, हिसार-आदमपुर-मानसा-भटिंडा, जींद-सफीदों-पानीपत, तितरम मोड कैथल-हिसार-राजगढ़ राजस्थान सीमा, पिहोवा-कुरूक्षेत्र-यमुनानगर, खंगेसरा-कालाअम्ब, यमुनानगर-पौंटा साहिब, अम्बाला-साहा-शाहाबाद शामिल हैं। इसी प्रकार पंचकूला-चंडीगढ़ व मोहाली के लिए रिंग रोड, करनाल के लिए रिंग रोड़ तथा अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी के लिए रिंग रोड़ बनाने की घोषणा की।
श्री गडकरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय राष्टï्रीय राजमार्गों पर प्रतिदिन दो किलोमीटर का निर्माण कार्य होता था जबकि भाजपा सरकार आने के उपरांत यह प्रतिदिन 14 किलोमीटर तक पंहुच गया है। इस प्रकार कांग्रेस सरकार की बजाए भाजपा सरकार ने राष्टï्रीय राजमार्ग के निर्माण में 7 गुणा ज्यादा गति बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में राष्टï्रीय राजमार्गों के 5 लाख करोड़ रुपए के कार्य किए जाएंगे और 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि वे काम करने में विश्वास रखते हैं, जो कहते हैं, वही हकीकत में करते हैं।
उन्होंने स्मरण करवाया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना की परिकल्पना तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सोच के अनुरूप स्वंय उनकी ही देन है। पूरे देश के साढ़े छ: लाख गांवों में से 1.70 लाख गांवों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना से जोड़ा गया था। अब इस योजना के तहत देश के अधिक से अधिक गांवों को सडक़ मार्ग से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के गरीबी हटाओ के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर श्रीमती इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा गरीबी हटाओ का नारा देते रहे और अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं जबकि 65 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी देश की सत्ता पर काबिज रही, हां इन वर्षों में गरीबी हटाओ का नारा देने वाले की गरीबी अवश्य हटी है, जनता की नही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकास की राजनीति के माध्यम से देश में गरीबी मिटाने के सिद्घांत पर कार्य कर रहे हैं। इसके लिए 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में उद्योग स्थापित किए जाएंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के भ्रष्टïाचार के खिलाफ जीरो टोरलेंस अपनाने की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भी यही सिद्घांत है और इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ईमानदार व्यक्ति बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा को समृद्घ राज्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी मांगे उनके समक्ष रखेंगे, वे उनको पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पूरी ताकत के साथ मुख्यमंत्री के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री पूरी ईमानदारी व पारदर्शी प्रशासन देने की नीति पर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के नए भूमि अधिग्रहण अधिनियम पर कुछ लोग किसानों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्मरण करवाया कि जब केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौ. बीरेन्द्र सिंह के साथ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी उनसे नई दिल्ली में मिले थे तो उन्होंने इस बिल पर पूरी तरह उनको समझाया और वे काफी हद तक संतुष्टï थे। उन्होंने कहा कि देश में मैडिकल हब, एजुकेशन हब व ट्रांसपोर्ट हब विकसित कर विकास की गति को नए आयाम दिए जाएंगे।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 9 मास के प्रदेश सरकार के कार्यकाल में उन्होंने लोगों को पारदर्शी व भ्रष्टïाचार मुक्त प्रशासन देने की पहल की है और काफी हद तक वे संतुष्टï हैं। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दस वर्षों को कार्यकाल में हरियाणा को केवल एक राष्टï्रीय राजमार्ग मिला था जबकि हमारी सरकार के एक साल से भी कम कार्यकाल में दस नए राष्टï्रीय राजमार्ग हरियाणा को मिले हैं। विकास की गति की पहचान जनता स्वंय कर सकती है।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में गुडगांव, फरीदाबाद व सोनीपत की तरह जिलों, शहरों व कस्बों का एकसमान विकास करवाया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना में सरकार के साथ-साथ जनता की भागीदारी बढऩे से हम इसको ज्यादा सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात के लिए सडक़ तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ रेल मार्ग को भी सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि जब वे दिल्ली में उनके पास हरियाणा के लिए परियोजनाओं का खाका लेकर जाते हैं, तो वे इन्हें पूरा करने का आश्वासन देते हैं, परन्तु आज वह आश्वासन मूर्त रूप से हमारे सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में पहले जी.टी. रोड़ राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या एक, एनएच 10, एनएच 8 जैसे गिने-चुने राष्टï्रीय राजमार्ग होते थे, परन्तु आज हरियाणा में नए राष्टï्रीय राजमार्गों की संख्या बढक़र 10 से अधिक हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के जनक नितिन गडकरी ही हैं, जिन्होंने देश में सडक़ तंत्र को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि इनको फ्लाई ओवर मिनीस्टर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पैरिस, जापान, कनाडा जैसी सडक़ें भारत में देखने को मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली लोगों की मांग के अनुरूप उपलब्ध करवाई जाती है। सरकार को बिजली खरीदकर लोगों को देनी होती है। लोगों की सुविधा के लिए सरकार बिजली की दरें निर्धारित करती हैं परन्तु लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से बिजली के बिलों की अदायगी करने में आगे आने की अपील की और कहा कि सरकार द्वारा आरम्भ की गई म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत अपने गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का लाभ लें। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस वक्तव्य का भी स्मरण करवाया, जब वे कहा करते थे कि केन्द्र सरकार से भेजा गए 1 रुपए में से केवल 15 पैसे ही विकास कार्यों पर खर्च होते हैं, बाकि 85 पैसे भ्रष्टïाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब वह 85 पैसा कहीं नही जाएगा बल्कि एक रुपए में से एक रुपया ही विकास कार्यों पर खर्च होगा।

Exit mobile version