Home Current Affairs हाईकोर्ट ने यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव रिज़वान उर रहमान की...

हाईकोर्ट ने यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव रिज़वान उर रहमान की नियुक्ति को अवैध करार दिया

0

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट से यूपी सरकार को एक और झटका । हाईकोर्ट ने यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव रिज़वान उर रहमान की नियुक्ति को अवैध करार दिया । सचिव पद पर उनकी नियुक्ति को रद्द कर एक हफ्ते में आईएएस कैडर के सीनियर अफसर की नियुक्ति के आदेश दिए । किसी भी राज्य के लोक सेवा आयोग का सचिव सीनियर आईएएस अफसर होता है, लेकिन रिज़वान रहमान क्लर्कियल ग्रेड से सेक्शन आफिसर थे । वह यहां इसी साल जनवरी महीने में सचिव बनाए थे । कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि नौ महीनो में एक भी आईएएस को इस पद के लिए नहीं ढूंढ़ पाना गलत है । यह आदेश जस्टिस अरुण टंडन की बेंच ने दिया है । आयोग के चेयरमैन अनिल यादव की नियुक्ति पर कोर्ट में बारह अक्टूबर को सुनवाई होगी ।

Exit mobile version