Current AffairsPolitical News हरियाणा मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला पहुंचे। सेक्टर 5 स्थित थाने का किया औचक निरिक्षण By ACMNEWS - August 3, 2015 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कल देर रात हरियाणा मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला पहुंचे। सेक्टर 5 स्थित थाने का किया औचक निरिक्षण। बिना सिक्यूरिटी , एस्कॉर्ट और बिना रेड लाइट गाड़ी के पहुंचे खट्टर। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया। प्रशासन में मचा हड़कंप।