Home Current Affairs हरियाणा अंतोदय मिशन गठित करने की घोषणा की

हरियाणा अंतोदय मिशन गठित करने की घोषणा की

0

चण्डीगढ़ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की आजादी के 68 वर्षों उपरांत भी केन्द्र व राज्य सरकारें डॉ० भीमराव अम्बेडकर के समाज के कमजोर वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए लागू की गई आरक्षण की व्यवस्था का पूरा लाभ नहीं दे सकी। मुख्यमंत्री ने समाज के अब तक लाभों से वंचित अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा अंतोदय मिशन गठित करने की घोषणा की। इस मिशन के अंतर्गंत केन्द्र व राज्य सरकार की 45 योजनाएं शामिल होंगी।
मुख्यमंत्री आज पंचकूला के सैक्टर 27 में संत कबीर दास की 617वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कबीर धानक भवन की आधारशिला भी रखी और अपने स्वैच्छिक कोटे से 22 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया ने सांसद क्षेत्रीय विकास निधि कोष से व हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिक्ता राज्य मंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोटे से 11-11 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विशाल सेठ, भाजपा नेता श्री कृष्ण ढुल्ल व समाज सेवी रोहन गर्ग ने भी मुख्यमंत्री के अनुरोध पर भवन निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपए देने की घोषणा की। इस प्रकार कबीर धानक भवन निर्माण के लिए कुल 50 लाख रूपए की अनुदान राशि उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने संत कबीर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को जाति-पाति से हटकर समानता व एकता का रास्ता दिखाया था। लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संत कबीर व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते पर चलते हुए हरियाणा सरकार अंतोदय के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप केन्द्र सरकार ने युवाओं की योग्यता के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रम क्रियान्वित किया है। युवा अपने हुनर व योग्यता के अनुरूप प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार या अन्य काम-काज कर सकें, इस प्रकार हम सुखी समाज का निर्माण कर सकेंगे। क्योंकि एक सुखी समाज का निर्माण हम सब की सामूहिक जिम्मवारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात महीनों की अवधि में हमने पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए पहल की है। आने वाले समय में बडी संख्या में सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे और पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से मैरिट आधार पर भर्तीयां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि आज अध्यापकों का स्तर इतना नीचे चला गया है कि हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम मात्र 40 प्रतिशत रहा। यह सब पिछली सरकार की गलत तरीके से अध्यापक भर्ती कर शिक्षा व्यवस्था खराब करने का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हमने समैस्टर सिस्टम खत्म करने का निर्णय लिया है। इससे अध्यापकों को अध्यापन व विद्यार्थियों को अध्ययन का समय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारा सामाजिक ताना-बाना इस प्रकार बना हुआ है कि कोई संत रविदास को , कोई डॉ० भीमराव अम्बेडकर, कोई संत कबीर को कोई अपना अराध्य मानता है। परंतु हम तो समाज के हर वंचित व्यक्ति का उत्थान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के चार वर्षों तक हम सामाजिक उत्थान के कार्यक्रमों को प्राथमिक्ता देंगे ताकि समाज का हर व्यक्ति उपर उठ सके। उन्होंने समृद्ध लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने समाज के लोगों के उत्थान के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समााजिक कार्यक्रमों में भी राजनीतिक उद्देश्य पूरा करना चाहते हैं जो सही नहीं है। जो लोग समाज को बांटने का काम करते हैं, उनसे सावधान रहने की आवश्यक्ता है।
समारोह को सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा व भाजपा प्रवक्ता श्रीमती सुनीता दुग्गल ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा में श्री मनोहर लाल ने समाज को सही दिशा में ले जाने की ओर कार्य कर रहे हैं। श्री कटारिया ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती बडे धूम-धाम से मनाई जाएगी और इसके लिए प्रधानमंत्री ने उनके नाम संग्रहालय की आधारशिला रखी है। हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक होगी और इस जयंती को सही ढंग से मनाने की रूप-रेखा तैयार की जाएगी।
विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज पंचकूला सैक्टर एक में 77 करोड रूपए की लागत से निर्मित हूडा जल घर का उदघाटन करके लोगों की 33 वर्ष पुरानी मांग को पूरा किया है। इससे शहर वासियों को 24 घंटे भी पानी उपलब्ध करवाया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पंचकूला में मुख्यमंत्री का ऐसा आर्शीवाद बना रहेगी क्योंकि आज भी मुख्यमंत्री ने पंचकूला के लिए दो अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया है जिनमें सैक्टर 12ए में 1.60 करोड रूपए की लागत से नव निर्मित सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर 20 में एक करोड 76 लाख 62 हजार रूपए की लागत से 1.90 एकड जमीन पर बने राजकीय मॉडल प्राईमरी स्कूल भवन शामिल हैं। इसके अलावा आज पचंकूला के सैक्टर 27 में लगभग 4 करोड रूपए की लागत से 1314.96 वर्ग गज भूमि पर बनने वाले कबीरधानक भवन की आधारशिला रखी है तथा 50 लाख रूपए तक की व्यवस्था भी करवाई है। इसके लिए पंचकूलावासियों की ओर से मैं मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।
संत कबीर सभा हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को सम्मानसूचक पगडी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर पंचकूला की मेयर श्रीमती उपिंदर कौर आहलुवालिया, पूर्व मंत्री श्री जयनारायाण खुडिया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, भाजपा की उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्री बी०बी० सिंगल, श्री श्यामलाल बंसल, डिप्टी मेयर सुनील तलवार, प्रदेश मीडिया प्रभारी विरेन्द्र गर्ग, श्री संजय आहुजा, हरियाणा सेवा का अधिकार के मुख्य आयुक्त श्री एस०सी० चौधरी, अम्बाला पुलिस रेंज के आयुक्त ओपी सिंह, पंचकूला के उपायुक्त श्री विवेक आत्रेय, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त श्री एसपी अरोडा, हरियाणा संत कबीर सभा के अध्यक्ष गोपाल सिंह अटकाण, प्रो० जयनारायण सहित बडी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से आए कबीर पंथी समाज के लोग भी उपस्थित थे।

Exit mobile version