Home Current Affairs सफ़ेद मक्खी के बचाओ हित कैंप लगाए

सफ़ेद मक्खी के बचाओ हित कैंप लगाए

0

फरीदकोट (शरणजीत ) मुख्य खेतीबाडी अफ़सर डा: बलजिदर सिंह बराड़ के दिशा निर्देश तहति ब्लाक खेतीबाडी अफ़सर फरीदकोट डा : दविंदर सिंह धालीवाल के नेतृत्व नीचे डा: राम सिंह डी ओ ओ (रत्ती रोड़ी ), डा: रुपिंदर सिंह गिल डी ओ ओ (पी.पी) डा: सरबजीत सिंह और डा. प्रदीप गोयल डी.ई.एस ने दो टीमें बना कर ब्लाक फरीदकोट के गाँव चेत सिंह वाला, किला नौ, ढाब शेर सिंह वाला, चहलि, भाणा , रत्ती रोड़ी , डगो रोमाना, कोट सुखिया , शेर सिंह वाला वाला और बीहलेवाला आदि गाँव में नरमे की फ़सल को सफ़ेद मक्खी के हमले से बचाने सम्बन्धित जागरूकता कैंप लगाए। इन अलग अलग कैंपों में खेतीबाडी माहरों की तरफ से किसानो को सफ़ेद मक्खी की रोकथाम के लिए पंजाब खेतीबाडी यूनीवरस्टी की तरफ से सफारश कीटनाशक दवाएँ ओबरोन 200 मिली मिटर : प्रति एकड, पोलो 200 ग्राम प्रति एकड, ईथियान 800 मिली : प्रति एकड, ट्राईजोफास 600 मिली : प्रति एकड के हिसाब के साथ स्प्रे करने की सफारश की। सफ़ेद मक्खी कारण नरमे के काले हुए पत्तों पर काली फफूँद की रोकथाम के लिए 500 ग्राम कपड़ा औकसीकलोराईड प्रति एकड स्प्रे करने की सफारश की गई। इस के इलावा इन कैंपों में सावन की फ़सल की मुख्य फ़सल धान को कीड़े मकोडे और बमारियें से बचाने सम्बन्धित भी जानकारी दी गई। इन कैंपों में कसानों ने बड़ी गणिती में समूलियत करके खेती माहरों के साथ विचर मशवरा किया। ऐसे कैंप महकिमें खेतीबाड़ी की तरफ से ब्लाक के दूसरे गाँव में भी लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों का प्रबंध श्री दविदर पाल सिंह श्री बेअंत सिंह , श्री बलवंत सिंह और श्री सेवक सिंह खेतीबाड़ी उप नरीखक की तरफ से किया गिया ।

Exit mobile version