Home Current Affairs स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पी के सिंह की गुडगाँव के मेदान्ता...

स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पी के सिंह की गुडगाँव के मेदान्ता में इलाज़ के दौरान देहांत हो गया

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ अमेठी जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पी के सिंह की गुडगाँव के मेदान्ता में इलाज़ के दौरान शुक्रवार को शाम लगभग 8 बजे देहांत हो गया सप्ताह पूर्व चिलबिला पॉवर हाउस के निकट रेलवे क्रासिंग पर अज्ञात बदमासों ने उन्हें गोली मारी थी जानकारी के अनुसार फेफड़े में जमे कॉर्बन को साफ़ करने का डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया पर पल्स डूबती चली गयी और उन्हें बचाया नही जा सका इस असामयिक निधन पर प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने 1,30 बजे शोक सभा आयोजित करने का निर्णय किया है। हुई मौत 11 दिसम्बर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने प्रतापगढ़ के चिलबिला क्रासिंग के पास मारी थी गोली परिजनों में मचा कोहराम

Exit mobile version