Home Hindi News सेहत विभाग ने चौहान गांव में लिए 27 सैंपल

सेहत विभाग ने चौहान गांव में लिए 27 सैंपल

0

पठानकोट :सेहत विभाग ने ब्लॉक घरोटा के गांव चौहान में कोरोना सैंपल कैम्प का आयोजन किया। जिस में 27 लोगों के सैंपल लिए। डॉक्टर हिमानी और डॉक्टर संजय ने कोरोना, सावधानियां, वचाब पर चर्चा की।लोगो को सैंपल के लिए प्रेरित करते कोई समस्या पेश आने पर घरोटा हॉस्पिटल में संपर्क करने को प्रेरित किया।भठ्ठे मालिक अशोक सहोवलिया ने विभाग का आभार प्रगट करते भविष्य में भी सहयोग की मांग की। इस मोके पर हिमांशु महाजन, अशोक महाजन, मनविंदर कुमार, गुरविंदर सिंह, अरुण कुमार, अजित राज, सीता देवी हाजिर थे।

Exit mobile version