Home Current Affairs सूचचा सिंह स्नौर को जिला अध्यक्ष चयनित किया

सूचचा सिंह स्नौर को जिला अध्यक्ष चयनित किया

0

चेयरमैन बिलडिग कन्सट्रकशन लेबर ने आज स्नौर मे एक सादे कार्यकर्म में सूचचा सिंह स्नौर को जिला अध्यक्ष चयनित किया कार्यकर्म मे नव नियुक्त अध्यक्ष के कामो के बारे मे बात करते युनियन के चेयर मैन सुशील कुमार शर्मा ने लोगों को बताया कि लेबर विभाग ने लेबर परिवारो को साईकिल और अन्य स्कीम दी है जिन का फाईदा दिया है और स्कीम की जानकारी देते हुए श्री सुशील ने कहा कि वो सुचा सिंह के कामो से प्रसन्न है और आगे भी ईस व्यक्ति को साथ देने की कोशिश करें गे ईस अवसर पर मूहल्ला पठाना वाला मे बडी संख्या बिलडिग कंसट्रकशन से जूडे लोग ईकठे हुए और अध्यक्ष ने आगे भी इसी तरह काम कर लोगों को उनके हक़ के लिए जागरूक करते रहने की बात की

Exit mobile version