Home Current Affairs सावन मास में आने वाले कावड़ियों और शिव भक्तों के स्वागत की...

सावन मास में आने वाले कावड़ियों और शिव भक्तों के स्वागत की तैयारियाँ शुरू

0

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के तीर्थों पर सावन मास में आने वाले कावड़ियों और शिव भक्तों के स्वागत की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं, आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक दुःख भंजन महादेव में शिव शक्ति सेवा मण्डल द्वारा शिव भक्तों और कावड़ियों के लिए शुरू होने वाले कावड़ शिविर तथा भण्डारे की विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच पूजा विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच पूजा हुई जिसमें शिव शक्ति सेवा मण्डल के सदस्यों और पदाधिकारियों ने भाग लिया,पूजन के साथ ही देश के विभिन्न कोनों से सावन के अवसर पर आने वाले कावड़ियों के लिए आज से ही भण्डारा शुरू हो गया है,
vlcsnap-2015-08-03-15h10m17s241
शिव शक्ति सेवा मण्डल के प्रबन्धक एम के मौदगिल के अनुसार हर वर्ष की भाँति शिव भक्तों के रुकने, भोजन व चिकित्सा की उचित व्यवस्था की गई है, कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक दुःख भंजन महादेव में शिव शक्ति सेवा मण्डल द्वारा शिव भक्तों और कावड़ियों के लिए कई वर्षों कावड़ शिविर तथा भण्डारे लगाए जा रहे हैं

Exit mobile version