Home Bollywood News सलमा हायक को देखा तो खुद को रोक नहीं पाए अक्षय कुमार,...

सलमा हायक को देखा तो खुद को रोक नहीं पाए अक्षय कुमार, ले ही ली सेल्फी

0

दुबई के एक कार्यक्रम में बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार हॉलीवुड की अभिनेत्री सलमा हायक के साथ मुलाकात के दौरान सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक सके। ‘एयरलिफ्ट’ के 48 वर्षीय अभिनेता ने अभिनेत्री के साथ एक सेल्फी ली और इसे ट्विटर पर साझा करते हुये लिखा, ‘सेल्फी ऑफ ए लाइफटाइम.. दुनिया भर के सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान। दुबई में शिक्षक सम्मान समारोह.. सलमा हायक..।’

Exit mobile version