Home Current Affairs सर्व. श्री सतीश निरंकारी जी की याद में रोटरी कल्ब में लगाया...

सर्व. श्री सतीश निरंकारी जी की याद में रोटरी कल्ब में लगाया गया हडियों व चमड़ी रोगों का मुफत कैंप।

0

राजपुरा – सर्व. श्री सतीश निरंकारी जी की याद में रोटरी कल्ब में लगाया गया हडियों व चमड़ी रोगों का मुफत कैंप। कैंप में क़रीब 500 मरिजों की मुफत जांच की गयी। प्रिन्स तनेजा राजपुरा- आज रोटरी कल्ब राजपुरा में सर्व. श्री सतीश निरंकारी जी की याद में मुफत हडियों व चमड़ी के रोगों का कैंप लगाया गया। जिसमें अम्बाला के मशहूर डाक्टर श्री के डी शर्मा, डाक्टर सुत्रुत शर्मा, डाक्टर राकेश गौतम, डाक्टर मेघना शर्मा, श्री मति रशमी शर्मा ने क़रीब500 मरिजों की मुफत जांच की ओर दवाईयां भी मुफत दी गई। इस कैंप में पूर्व मंत्री व भाजपा के कर्मठ नेता श्री राज खुराना ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर रोटरी कल्ब की पूरी टीम ने श्री राज खुराना को फूलों का गुल्दस्ता दे कर सम्मानित किया ओर कैंप की शुरूआत की। इस मौके पर बोलते हुये श्री राज खुराना ने कहा की श्री सतीश निरंकारी उनके बहुत ही बढिया मित्र थे ओर वह गरीब व जरूरतमंद लोगों की बढ़चढ़ कर मदद किया करते थे ।इस मोके पर अकालीदल बादल के नेता श्री रणजीत सिंह राणा श्री अरविन्दर पाल सिंह राजू , भाजपा नेता अनिल हसीजा व वरिष्ठ समाज सेवी संजीव कमल ने भी इस कैम्प में पहुँच कर कैम्प की शोभा बढ़ाई।इस कैंप के प्रोजैक्ट चेयरमैंन श्री प्रदीप नन्दा जी दैनिक जागरण के सवांद सहयोगी प्रिन्स तनेजा को जानकारी देते हुए कहा की भविष्य में भी हमारी संस्था ज़रूरत मंदो के लिये कैम्प लगाती रहेगी ।

Exit mobile version