Home Current Affairs सरवा मे शमशान घाट बनाने की मांग

सरवा मे शमशान घाट बनाने की मांग

0

राजस्थान बाँसवाङा (धर्मेन्द्र सोनी ) आजादी के इतने वर्ष बीत गए कई सरकारे आई ओर कई सरकारे चलीगई कई नेताओ नै छोटी सरवा के भोले भाले मतदाताओ को रीझाकर वार्ड पंच से लेकर सरपंच तथा अन्य पदो पर आसीन हो कर राज किया मगर आदादी के इतने साल गुजर जाने के बाद भी छोटी सरवा मै आज तक कीसी जनप्रतिनिधि व राज नोता नै छोटी सरवा मै शमशान धाट को बनाने मे खोई रुची नही दिखा जबकी पुरे देश मे मुक्ती धाम पर दान दाता व सरकारो ने पानी की तरह पैसा बहाया ओर कई सुविधाए दी पर छोटी सरवा मे शमशान घाट की ओर कीसी का ध्यान नही गया गत वर्ष भी वर्षा खाल मै यहा कान्तिलाल की मौत हो जाने से छोटी सरवा से 20 किलोमिटर दुर कुशलगढ मे कान्तीलाल खो जलाना पङा वही इस वर्ष छोटी सरवा मै साईकिल वितरण समारोह मे क्षैत्रिय विधायक भीमाभाई डामोर के सामने शमशान घाट का मुद्दा उठा था मगर ठण्डे बस्ये मे मामला चलागया और आज जब हरीजन मांगीलाल की मौत हुई तब भी मांगीलाल को खुले मे जलाया तब दाह संसकिर मे आए लोगो नृ फरीयाद की की अब अच्छे दिन आने के बाद भी सरवा मे साल भर से शमशान धाट बनाना तो दुर नीव तक का सरकार ने बजट नही दिया लोगो ने सरवा मे शमशान घाट बनाने की मांग की

Exit mobile version