Home Current Affairs समाज सेवा सुसाईटी पंजाब प्रमुख ने किया के के शर्मा को सम्मानित 

समाज सेवा सुसाईटी पंजाब प्रमुख ने किया के के शर्मा को सम्मानित 

0

समाज सेवा सुसाईटी पंजाब प्रमुख ने किया के के शर्मा को सम्मानित .के शर्मा को पजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बनाने पर गुड़ मंडी में समाज सेवा सोसायटी पंजाब प्रमुख राजीव खन्ना के नेतृत्व में श्री के के शर्मा को सम्मानित किया गया अौर खुशी के लडडु बांटे गए शिव कुमार खन्ना ने कहा कि के के शर्मा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है जो आने वाले इलैकशन मे कांग्रेस पार्टी के लिए मुहरी भूमिका निभाएंगे।समाज सेवा सोसायटी पंजाब प्रमुख राजीव खन्ना ने बताया कि आज जो के के शर्मा को मान सम्मान दिया गया है हमेशा की तरह सोसायटी को हर कार्य मे सहयोग करते है वही खन्ना ने बताया की पटियाला शहर के लिए बड़े मान की बात हैं जो कि  के के शर्मा जी को पंजाब  प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनाने पर शहर में ख़ुशी की लहर मची हुई है।इस मौके पर रजीव खन्ना शिव कुमार खन्ना पवन सडाना प्रीस अहुजा टिटू जैन फ़क़ीर चंद भीम मनोज खन्ना पंडीत राजकिशोर झा हैपी नरेश कुमार सुरेंद्र कुमार आदी उपस्थित रहे।

Exit mobile version