Home Current Affairs सड़क हादसे में चार वाहन टकराए ,चार लोग घायल

सड़क हादसे में चार वाहन टकराए ,चार लोग घायल

0

भादसों रोड पर नहर के पुल के पास हुए सड़क हादसे में चार वाहन स्कोरपियो, वरना कार व दो बाइक आपस में टकरा गए हैं. इस दौरान चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दो की हालत गभीर है. सभी को राजिदंरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. हादसे का कारण अभी साफ नहीं है. बताया जा रहा हैै कि घायलों में पंजाबी यूनिवरसिटी के एक अधिकारी का पुतर भी है. मौके पर पहुंचे तरिपड़ी थाने के हवलदार जसपाल सिंह ने बताया कि बाईक सवार दोनो लोग गंभीर घायल हैं अौर कार व स्कोरपियो चालक को कम चोट लगी है. बयानों के बाद अगली पुलिस कारवाई होगी.

Exit mobile version