दतिया : विगत दिवस वृत उनाव में एवं सिधवारी की पर्यवेक्षक श्री विजय मित्तल ने शासन के निर्देशानुसार विश्व स्तनपान दिवस मनाने के संबध में अपनी क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकार्ताओं एवं सहायिकाओं की बैठक ली। जिसमें विश्व स्तनपान दिवस 1 अगस्त से 7 अगस्त 2015 तक शासन क निर्देशानुसार मनाए जाने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि विश्व स्तनपान दिवस मातृ सुरक्षा के प्रावधानों तथा स्तनपान की प्रवृति के प्रति जागरूकता लाने के लिए सप्ताह मनाया जाएगा। इस आयेाजन के दौरान समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को दीवार लेखन, किशोरी बालिकाओं से। 1 अगस्त को आंगनवाडी केन्द्रों पर रेडियो कार्यक्रम सुनवाया जाएगा। 2 अगस्त को पोषण दस्तक, गर्भवती, धात्री महिलाओं को जानकारी देना एवं उनकी शंकाओं का समाधान। 3 अगस्त को धात्री महिला के घर पर लोक संगीत। 4 अगस्त को फिल्म प्रदर्शन- पंचायत स्तर पर। 5 अगस्त को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का प्रशिक्षण, क्विज किशोरी बालिकाओं द्वारा। 6 अगस्त को पोषण दस्तक, गर्भवती, धात्री महिलाओं को जानकारी देना एवं उनकी शंकाओं का समाधान। 7 अगस्त को जन्म के तुरंत बाद एवं 6 माह तक केवल स्तनपान कराने वाली माताओं को पुरस्कृत करना।