Home Current Affairs विशाल खून दान कैंप लगा कर एस.डी .एस .ई स्कूल ने...

विशाल खून दान कैंप लगा कर एस.डी .एस .ई स्कूल ने शहीद ऊधम सिंह तथा डॉ अब्दुल कलाम को दी श्र्द्धांजलि

0

पटियाला : एस.डी .एस .ई स्कूल पटियाला आर्य समाज में अमर शहीद ऊधम तथा भारत के 11 वे राष्ट्रपति श्री ए.पी.जे . अब्दुल कलाम को श्र्द्धांजलि देने के लिए श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान श्री लाल चंद जिंदल वरिष्ठ उप प्रधान प्रो . सोहन लाल गुप्ता तथा स्कूल मैनेजर तथा सभा के प्रधान मंत्री श्री अनिल गुप्ता के योग्य मार्ग दर्शन में एक विशाल खूनदान कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर 70 यूनिट खूनदान दिए गए इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री अरुण कुमार सूद ने समारोह के मुख्य अतिधि श्री नवदीप सूद ए.जी. एम.स्टेट बैंक ऑफ पटियाला तथा अन्य मेहमानो का स्वागत किया उन्होंने इस अवसर पर कहा की जिन देश भगतो ने अपना सारा जीवन भारत माता की रक्षा तथा देशवासियो की सेवा के लिए गुजार दिया तथा अपने आखरी साँस तक भी देश के लिए कुर्बान कर दिए ऐसे वीर पुरषो के जीवन से हमे प्रेरणा लेकर देश सेवा के कार्यो में बढ़ चर भाग लेना चाहिए इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवदीप सूद (ए.जी .एम.एस.बी.ओ.पी ) ने एस.डी .एस .ई स्कूल तथा सनातन धर्म सभा के ऐसे आयोजनो के लिए दिल खोल कर प्रशंशा की ,रोटरी क्लब मिड टाउन के प्रधान तथा महाकाली चेरी टेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री राजीव गोयल ने स्कूल के विधियार्थियो के लिए दो वॉटर कूलर भेंट किये कैंप को सफल बनाने में स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला के मैनेजर सुनील कुमार जैन , श्री विद्यासागर श्री त्रिभुवन गुप्ता ,धीरज अग्ग्रवाल ,रिपुदमन सिंह ,रमण कुमार ,राजेश शर्मा , रजनीश कुमार , मनीष सचदेवा , हरविंदर पाल ,कौशल सिंगला , रमनजीत ढिल्लो ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया

Exit mobile version