Home Current Affairs विद्यार्थियों के रूबरू हुए शायर कुमार जगदेव

विद्यार्थियों के रूबरू हुए शायर कुमार जगदेव

0

फ़रीदकोट (शरणजीत ) देव समाज कालेज फार वूमैन फ्ऱिोजपुर में एक समागम में शायर कुमार जगदेव विद्यार्थियों के जहाँ रूबरू हुए,वहाँ ही प्रिंसिपल श्रीमती मधु पराशर की तरफ से उनका बड़े ही गुनगुने महौल में स्वागत किया गया। इस मौके पंजाबी विभाग की प्रमुख डा.नवदीप कौर पर डा.नरिन्दर कौर ने शायर कुमार जगदेव को फुलो गुलदस्ता भेंट करने के बाद प्रो.परमवीर कौर ने उनके शाहतक सफ़र पर रौशनी डालते हुए कविता पाठ का न्योता दिया। समागम के पहले पड़ाव में कुमार जगदेव ने अपनी, चार लम्बिया नज़्मों लिपस्टिक निचला ज़ख़्म,इस बारी का मिर्ज़ा,समुद्र होने का संताप और वैन.यू.फु.फू.डौंट थिंंक के साथ अपनी भावपूरत हाज़री लगवाई। इस मौके छात्राएँ ने शायरो से उनकी सिरजण प्रक्रिया और अलग अलग विषयों पर उनकी निजी प्रतिक्रिया जानने के लिए असंख्य सवाल किये,जिनका कुमार जगदेव ने बेहद भावुकता और स्पष्टतके साथ जवाब दिया। प्रो.कुलबीर मलिक पर पवन शर्मा ने भी समागम में जहाँ हाज़री लगवाई,वहाँ ही प्रो.चरनजीत कौर का समागम की सफलता में विसेश योगदान रहा।

Exit mobile version