Home Current Affairs लायनज़ क्लब फरीदकोट ने अध्यापक दिवस मनाया

लायनज़ क्लब फरीदकोट ने अध्यापक दिवस मनाया

0

फरीदकोट(शरनजीत ) लायनज़ क्लब फरीदकोट के प्रधान गुरमीत सिंह संधू का नेतृत्व में महात्मा गांधी मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल फरीदकोट में अध्यापक दिवस मनाया गया। इस मौके कुलतार सिंह बराड़ चेयरमैन ज़िला परिषद फरीदकोट मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस समागम की अध्यक्षीय प्रिंसिपल दलबीर सिंह, प्रिंसिपल सेवा सिंह चावला ने की। इस मौके क्लब की तरफ से अध्यापक दिवस पर डा.परमिन्दर सिंह कोआरडीनेटर सरकारी ब्रिजिन्दरा कालेज, प्रिंसिपल नीलम रानी सरकारी बलबीर सी.सै.सकूल फरीदकोट और हरगोबिन्द सिंह संधू चीफ़ कुश्ती प्रशिक्षक भारत को अच्छी सेवाओं बदले सम्मानित किया गया। इस मौके प्रोजैक्ट चेयरमैन मघ्घर सिंह ने पहुँचे मेहमानों को सुस्वागतम कहा। इस मौके पर कुलतार सिंह बराड़ ने विद्यार्थियों को संबोधन करते कहा कि अध्यापक वर्ग देश में अच्छे नागरिक पैदा करके देश की तरक्की में अहम योगदान डाल रहा है। उनहोने कहा कि हमें अध्यापकों का अपने माँ बाप के बराबर का मान सत्कार करना चाहिए। इस मौके प्रिंसीपल. दलबीर सिंह और प्रिंसिपल सेवा सिंह चावला ने संबोधन करते कहा कि देश की तरक्की और ख़ुशहाली के लिए नौजवान पीड़ाी को शिक्षित करना समय की मुख्य ज़रूरत है। इस मौके पर क्लब मैंबर लायन वरिन्दर चावला, लायन रजिन्दर सिंह बेदी, लायन गुरदर्शन सिंह खोजा, बलजीत सिंह बिंद्रा प्रधान भारत विकास परिषद, तेजिन्दर सिंह सेठी, मनोज कुमार, बाई गोपाल सिंह उपस्थित थे।

Exit mobile version