मेट्रो के लिए अखिलेश ने 200 करोड़ दिए ,सीएसआई टॉवर के लिए 25 लाख रुपए दिए,बुनकरों को विद्युत सब्सिडी के लिए 7 करोड़ दिए,लखनऊ, कन्नौज, आगरा में एचपी प्रशिक्षण केंद्र बनेगा,साहिबाबाद, गाजियाबाद आईटी पार्क के लिए 2 करोड़,लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए 220 करोड़,लोहिया गांव विद्युतीकरण के लिए 60 करोड़ रुपए,ग्रामीण नलकूपों के ऊर्जाकरण के लिए 126 करोड़,माइक्रो इरीगेशन के लिए 18 करोड़ रुपए दिए,बुंदेलखंड औदानिक विकास के लिए 3 करोड़ दिए,खाद प्रसंस्करण मिशन के लिए 5 करोड़ दिए,एग्रीकल्चर मिशन और टेक्नोलॉजी के लिए 26 करोड़,सियाट्स डीन विवि के लिए 5 करोड़ दिए गए,मलिहाबाद में आम की विशिष्ट मंडी के लिए 10 करोड़,सपा शुद्ध पेयजल योजना के लिए 15 करोड़ दिए,ग्राम पंचायत अधिकारियों को टैबलेट,लैपटॉप दिया जाएगा,पंचायतराज चुनाव के लिए 50 करोड़ दिए गए,गोंडा में मिल्क चिलिंग प्लांट के लिए 1.40 करोड़,गोमतीनगर में वेब सिनेमा के पास पराग केंद्र को 10 करोड़,जिला सहकारी बैंकों के लिए 565 करोड़ दिए,छिबरामऊ कन्नौज में स्पोर्ट स्टेडियम के लिए ढाई करोड़,सैफई स्टेडियम के लिए 15 करोड़ रुपए दिए,गन्ना बकाया भुगतान के लिए 1529 करोड़ दिया,अब जेलों में आरओ का पानी उपलब्ध कराएगी सरकार,डॉयल 100 सिस्टम के लिए 100 करोड़ दिए,अम्बेडकरनगर मेडिकल कॉलेज के लिए 10 करोड़,6 से 12 की छात्राओं को निशुल्क सेनेट्री नैपकिन देगी सरकार,108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा में 500 गाड़ियां खरीदी जाएंगी,नीमसार के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए दिए,भोजपुरी अकादमी की स्थापना करेगी यूपी सरकार,भोजपुरी अकादमी के लिए सरकार ने 20 लाख दिए,गोमतीनगर हाईकोर्ट नई बिल्डिंग को 200 करोड़ दिए,राजभवन के लिए भी सरकार ने 1 करोड़ रुपए दिए,सुल्तानपुर-फैजाबाद के बीच शारदा कैनाल 6 लेन होगा,दिल्ली में नए स्टेट गेस्ट हाउस के लिए 10 करोड़ दिए,प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग,50 करोड़ में स्कूल बैग देगी यूपी सरकार,4 जिलों में सैनिक स्कूल खोलने के लिए 45 करोड़.