Home Current Affairs म.गांधी टंटा मुक्त समिति चुनाव

म.गांधी टंटा मुक्त समिति चुनाव

0

गोंदिया (महा.) गोंदिया तहसील के काटी नगर में ग्राम पंचायत अंतर्गत हो रहे महात्मा गांधी टंटा मुक्त गांव समिति केई चुनाव में नजारा देखने लायक था एक और जहां शासन ने निर्विरोध चुनाव को प्राथमिकता दी है लेकिन गांव की समस्या को लोगो की समस्याओ को समाधान करने न्याय करने वाली समिति ही जब खुद ही टंटा होने लगे तो ऐसी समिति से क्या उम्मीद की जा सकती है 26 अगस्त को होने वाली समिति के चुनाव के पूर्व गुटबाजी चरम पर थी माहोल दो गुटो के बिच स्पस्ट दिख रहा था ऐसा लग रहा था मानो लोकसभा का चुनाव हो रहा हो ग्राम पंचातय ने भी तैयारी कर रखी थी लेकिन ग्राम पंचायत ने मानो कसम खाली हो की गांव के सम्मनिय तथा अनेक समितियो के अध्यक्छो सासकीय कर्मचारियो को ना बुलाने की जिस कारण नाराजगी देखि गयी
समिति का चुनाव भारी गर्मा गर्मी के बिच आखिर रद्द करना पड़ा नियमो की अनभिज्ञता और होहल्ले ने कार्य को अवरोध किया
कुलमिलकर टंटा मुक्त समिति खुद टंटा बनकर रह गयी अब देखना है आनेवाले दिन में क्या होता है
लोगो की जनता की यही मांग है विचार है जनता के हित में कार्य करने वाली समिति का चुनाव ना होकर किसी योग्य व्यकिति की निर्विरोध चयन किया जाय

Exit mobile version