Home Current Affairs मुलाजिमों की सेफ्टी के लिए हेलमेट, मास्क लाइट, गैस डिटेक्टर, बॉडी...

मुलाजिमों की सेफ्टी के लिए हेलमेट, मास्क लाइट, गैस डिटेक्टर, बॉडी कवर विथ सेफ्टी बेल्ट, दस्ताने दिए

0

राजपुरा : आज नगर कौंसिल अधिकारीयों के द्वारा सीवरेज बोर्ड के मुलाजिमों की सेफ्टी के लिए हेलमेट, रस्सी, पौड़ी, मास्क लाइट, गैस डिटेक्टर, बॉडी कवर विथ सेफ्टी बेल्ट, दस्ताने आदि दिए गए। इस सामान के साथ मुलाजिमों की मांग थी कि उनको एक प्रेशर मशीन दी जाए, जोकि इन सब सामान से ज्यादा जरूरी है, नगर कोंसिल प्रधान परवीन छाबड़ा ने प्रधान हंस राज और मुलाजिमों को आश्वासन दिया कि इस मीटिंग में उनकी मांग को रखा जायेगा और उनकी सहूलत के लिए मुलाजिमों को प्रेशर मशीन ला दी जाएगी। मोके पर नगर कोंसिल प्रधान प्रवीण छाबड़ा, एक्सियन महेश चावला, सेनिटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी, जे. ई. दिनेश सबरवाल, प्रधान हंसराज बनवाडी और सीवरेज बोर्ड के मुलजिम मौजूद थे।

Exit mobile version