Home Current Affairs मुंबई में मानसून वेस्टर्न लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

मुंबई में मानसून वेस्टर्न लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

0

मुंबई। मुंबई में मानसून ने एक बार फिर से मजबूत हो गया है। इस वजह से यहां पिछले तीन दिनों से लगातार जमकर बारिश हो रही है। इसका सीधा असर मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल पर पड़ा है। कई जगहों पर ट्रेक पानी में डूब गए हैं, जिससे लोकल ट्रेनों की सर्विस पर असर पड़ा है। सेंट्रल और वेस्टर्न लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
मौसम विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की चाल बदलने के कारण मुंबई और कोंकण तटीय इलाके में जमकर बारिश होगी। मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) के साइंटिस्ट अजय कुमार का कहना है, ”उत्तर प्रदेश से सट कर नॉर्दन मध्य प्रदेश के ऊपर लो-प्रेशर बना है। इस कारण मुंबई और गोवा में बारिश होगी

Exit mobile version