Home Current Affairs मिस और मिसेज वर्ल्ड पंजाबन 2010 प्रतिभा मुकाबला -पहला आडीशन टेस्ट...

मिस और मिसेज वर्ल्ड पंजाबन 2010 प्रतिभा मुकाबला -पहला आडीशन टेस्ट पटियाला में 27 फरवरी को

0

पटियाला में 27 फरवरी को सुप्रसिद्ध एंकर , एक्ट्रेस व् 2010 के मिसेज पंजाब टाइटल की विजेता प्रिया लखनपाल की तरफ से पंजाब की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक मिस और मिसेज वर्ल्ड पंजाबन प्रतिभा मुकाबला करवाया जा रहा है . पटियाला के संवाददाता सम्मेलन में प्रिया लखनपाल ने बताया कि यह मुकाबला उनकी कम्पनी सुनखी मुटिआर के तत्वाधान में करवाया जा रहा है ताकि पंजाब की अमीर सांस्कृतिक धरोहर से देश और विदेशों के हर पंजाबी की साँझ को और भी पक्का करते हुए नौजवान पीढ़ी को पंजाब और पंजाबियत से जोड़ा जा सके .
उन्होंने बताया की इस सिलसिले में आडीशन टेस्ट 25 फरवरी को पटियाला के महारानी कलब में होंगे जिसमे 18 से 27 साल की युवतीयां और 18 से 40 साल की विवाहित महिलाएं भाग ले सकती हैं . इन मुकाबलों के निर्णायक पालीवुड और बालीवुड की हस्तियाँ और पंजाबी विद्वान होंगे . मार्च 2016 में करवाए जा रहे इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश की सुनखी मुटिआरों को निमंत्रण दिया गया है . इस संवाददाता सम्मलेन में सुनखी मुटिआर की डायरेक्टर प्रिया लखनपाल के साथ प्रोड्क्शन कंट्रोलर परवीन कोमल, संगीत निर्देशक हैरी बाठ , कासटियम डिजाइनर परमजीत कौर , फ़िल्मी अदाकार सोनू पर्धान और मनमोहन सिंह शामिल थे .

Exit mobile version