Home Current Affairs माघी कांफ्रैंस में पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द...

माघी कांफ्रैंस में पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आने का कार्यक्रम तय

0

लुधियाना में आम आदमी पार्टी की माघी कांफ्रैंस में पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आने का कार्यक्रम तय हो गया है। इसके चलते पंजाब में बड़ा राजनीतिक धमाका होने की चर्चा तेज हो गई है।
पंजाब सरकार के खुफिया तंत्र भी इस संबंधी सूचना लेने के लिए सक्रिय हो गए है। खुफिया विभाग के अधिकारी यह पता लगाने का यत्न कर रहे हैं कि शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस में से कौन से नेता अरविन्द केजरीवाल के साथ माघी के पहले दिन जोड़ मेले की राजनीतिक कांफ्रैंस में स्टेज सांझी कर सकते हैं।
कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी का झाड़ू पकड़ने वाले सुखपाल सिंह खैहरा के बाद दल-बदली का यह रुझान अब ओर तेज होने जा रहा है। गत दिवस फतेहगढ़ साहिब में पूर्व विधायक जगतार सिंह राजला सहित कुछ नेता आप में शामिल हो गए।
पार्टी के साथ जुड़े सूत्रों का कहना है कि माघी कांफ्रैंस में भी आम आदमी पार्टी की स्टेज पर अरविन्द केजरीवाल के साथ हैरान करने वाले राजनीतिक नेताओं के चेहरे नजर आ सकते हैं।

Exit mobile version