Home Current Affairs मनदीप सिंह बराड़ ने बीसी बाजार अम्बाला छावनी के सामुदायिक केन्द्र का...

मनदीप सिंह बराड़ ने बीसी बाजार अम्बाला छावनी के सामुदायिक केन्द्र का किया दौरा

0

उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने राजस्व विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बीसी बाजार अम्बाला छावनी के सामुदायिक केन्द्र का दौरा किया। उन्होने इस केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ इस केन्द्र के बेहतर प्रयोग और उप तहसील कार्यालय स्थापित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होने उपस्थित अधिकारियों के इस समुदायिक केन्द्र की मरम्मत और बेहतर रख-रखाव के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस मौके पर बीसी बाजार क्षेत्र के लोगों ने सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, स्ट्रीट लाईटों की सुविधा में सुधार करवाना, अतिरिक्त ट्रांस्फार्मर की मांग तथा अवारा पशुओं की समस्या भी रखी। उपायुक्त ने निगम अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए तुरंत कदम उठाएं और वह स्वयं दोबारा इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। इसी प्रकार उन्होने क्षेत्र से सम्बन्धित अन्य समस्याओं के लिए भी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त के साथ एसडीएम अजय सिंह तोमर, जिला राजस्व अधिकारी जे.एस विर्क, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंगला सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version