Home Current Affairs मंडी-मनाली नैशनल हाइवे पर हणोगी के पास भयंकर भू-स्खलन।

मंडी-मनाली नैशनल हाइवे पर हणोगी के पास भयंकर भू-स्खलन।

0

हिमाचल प्रदेश के ज़िला मंडी चंडीगढ़ से मनाली नेशनल हाईवे-21 औट के समीप दबआड़ा के पास बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी धंसने से भारी मलवा गिर गया, जिसके चलते सड़क ध्वस्त हो गई है और मनाली चंडीगढ़ मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों तरफ भारी जाम लग गया है। अभी तक कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है

Exit mobile version