Home Current Affairs भारत सूद सर्व समिति के साथ प्रैस क्लब घनौर के बने प्रधान

भारत सूद सर्व समिति के साथ प्रैस क्लब घनौर के बने प्रधान

0

घनौर : प्रैस वैलफेयर क्लब घनौर की मीटिंग जनरल सचिव भाग सिंह अंटाल के नेतृत्व में हुईं। मीटिंग में पूर्व प्रधान प्रेम चंद जी की मौत पर दुख जताया गया और सभी सदस्यों ने 2मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी। वर्ष 2021 -22 के लिए भारत सूद को सर्व सम्मति के साथ प्रधान चुना गया। मीटिंग में जादविन्दर सिंह जोगीपुर को जनरल सचिव, सीनियर मीत प्रधान गुरप्रीत सिंह मरदांपुर, अभिषेक सूद ख़ज़ांची, मीत प्रधान भाग सिंह अंटाल, प्रैस सचिव रेशम सिंह,सलाहकार सुखविन्दर सिंह सरवसंमती के साथ चुने गए। इस मौके नव नियुक्त प्रधान भारत सूद ने सभी सदस्यों का उन पर विस्वास बनाए रखने के लिए बहुत धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रैस क्लब हमेशा की तरह समाज सेवा के कामों के लिए और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान डालता रहेगा।

Exit mobile version