Home Current Affairs भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़-आगजनी, भारत माता की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, राष्ट्रीय ध्वज का...

भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़-आगजनी, भारत माता की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

0

हुगली : बुधवार को संसाद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ़्तारी के विरोध में उतरे तृणमूल कार्यकर्ताओं पर चुचुड़ा स्थित भाजपा कार्यालय को तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले किये जाने का आरोप लगा है. वही श्रीरामपुर स्थित भाजपा कार्यालय में भी जमके तोड़फोड़ की गयी है. भाजपा हुगली जिलाध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि बंदेमातरम का नारा लगाते हुए हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय को तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया इसके बाद भारत माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया और स्ट्रीय ध्वज का अपमान भी किया गया. इस मामले की लिखित शिकायत चुचुड़ा एवं श्रीरामपुर थाने में दर्ज करवाई जा चुकी है. भाजपा के महासचिव प्रणब चक्रबर्ती ने बताया कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में प्रतिवाद रैली निकाल रहे तृणमूल कार्यकर्ता श्रीरामपुर भाजपा पार्टी कार्यालय में जमके तोड़फोड़ की. कार्यालय में लगी लाइट, पंखे, मुर्तियों को तहसनहस कर दिया गया. इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही. पश्चिम बंगाल में अब गुंडा राज व्याप्त हो गया है. कानून व्यवस्था नाम की चीज अब बंगाल में नहीं रही. बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल सच्चाई को दबाना चाहती है. चिटफंड घोटाले में शामिल लोगों को बचाने के लिए खुलकर गुंडागर्दी पर उतर आयी है

Exit mobile version