Home Bollywood News बैक टू बैक शाहरुख की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ हुई ब्लॉकबस्टर, आठवें दिन...

बैक टू बैक शाहरुख की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ हुई ब्लॉकबस्टर, आठवें दिन भी कर ली इतनी कमाई

0

21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी (Dunki)’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. बैक टू बैक शाहरुख की यह तीसरी हिट फिल्म है. हालांकि डंकी, पठान और जवान जैसा बिजनेस नहीं कर रही, लेकिन दर्शकों का मनोरंजन भरपूर कर रही है. राजकुमार हिरानी की यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म फैन्स को खूब पसंद आ रही है. डंकी ने अपने पहले दिन 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. आज फिल्म रिलीज का आठवां दिन है. ऐसे में कितना कमा पाई फिल्म चलिए आपको बताते हैं.
डंकी का आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपको बता दें कि शाहरुख खान की डंकी (Dunki Collection)ने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 31.5 करोड़, पांचवें दिन 46.3 करोड़, छठे दिन 10 करोड़, सातवें दिन 5.61 करोड़ की कमाई की. शुरूआती आंकड़ों की मानें तो डंकी (Dunki Day 8 Collection) ने रिलीज के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 से 10 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 153 करोड़ हो गया है.

Exit mobile version