Home Current Affairs बेटी को बचायेंगे-कुड़ी मार को भगायेंगे।

बेटी को बचायेंगे-कुड़ी मार को भगायेंगे।

0

अम्बाला,:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समाज में कन्या भू्रण हत्या के विरूद्घ जनमत तैयार करने के लिए आज बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत गांव खुड्डïा कलां में एक जागरूकता रैली निकाली गई। विभाग की सुपरवाईजर कादम्बरी के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। रैली मे शामिल महिलाएं बेटी को बचायेंगे-कुडी मार को भगायेंगे, बेटी से चले संसार, बंदे इसे मत मार जैसे नारे लिखी पट्टिïकाएं लेकर चल रही थी। गांव के मुख्य गली मोहल्लों से गुजरी यह रैली आगंनवाड़ी में सम्पन्न हुई।
कादम्बरी ने इस अवसर पर बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत जिला में जागरूकता गतिविधियां युद्घ स्तर पर चलाई जा रही हैं। इन गतिविधियों में विभिन्न स्कूलों और कालेजों में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ सभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं इत्यादि से लोगोंं को इस गंभीर समस्या के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अम्बाला में जिन गांवों में लड़कियों की संख्या लडक़ों की तुलना में अत्याधिक कम है वहां इस तरह की गतिविधियां विशेष प्राथमिकता पर चलाई जा रही है। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, स्कूल प्रिंसीपल राज कुमार, निर्मल कुमार, पवन कुमार, सितेन्द्र सिंह, पुष्पा, नीलम व राज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version