Home Current Affairs बालटाल से गुफा तक जाने वाले रास्ते पर जम्मू-कश्मीर सरकार व श्राइन...

बालटाल से गुफा तक जाने वाले रास्ते पर जम्मू-कश्मीर सरकार व श्राइन बोर्ड श्वेत पत्र जारी करे- वीरेश शांडिल्य

0

अम्बाला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (शांडिल्य गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की बालटाल से गुफा तक जाने वाले रास्ते को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार व श्राइन बोर्ड श्वेत पत्र जारी करे उन्होंने कहा की उनकी जानकारी के मुताबिक़ बालटाल से बाबा बर्फानी की गुफा तक जाने वाला रास्ता खस्ता हालत में है उन्होने जम्मू-कश्मीर सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की वह बताये की अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा व लंगर की क्या व्यवस्था है उन्होंने कहा की पुख्ता जानकारी के मुताबिक़ जो श्रधालुओ ने भंडारा पिछली बार लगाया इस बार वर्तमान जम्मू-कश्मीर सरकार ने उन्हें सीमित जगह दी जो अमरनाथ यात्रियों के साथ खिलवाड़ व धोखा है l एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया (शांडिल्य गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह व् रक्षा मंत्री मनोहर पारीकर से मांग की है की केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा , उनके भंडारे लगाने की व्यवस्था उनके रूकने की व्यवस्था अपने हाथो में ले उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर सरकार अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उनके सम्मान के प्रति गंभीर नहीं है यही नहीं जो भंडारा पिछली सरकार में लगा इस बार वैसे भंडारे सरकार ने नहीं लगने दिए और अमरनाथ यात्रियों को रात को टेंट में रूकवाने के लिए 500 रुपय तक लिए जा रहे है जो अमरनाथ यात्रियों को लूटा जा रहा है जबकि यह एक हिन्दुओ की पवित्र यात्रा है इसका पूरा जिम्मा जम्मू-कश्मीर सरकार को लेना चाहिए था पर वहा की सरकार तो सिर्फ कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहरवाने में व्यस्त है उन्हें अमरनाथ यात्रा से क्या लेना l

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा मोदी जी की सरकार के नेत्र्तव में यह पहली यात्रा है इसलिए अमरनाथ यात्रा का तमाम जिम्मा जम्मू-कश्मीर पुलिस व सरकार से हटाकर केंद्र को अपने अधीन ले लेना चाहिए क्योकि इस वक़्त वहा पीडीपी की सरकार नहीं पाकिस्तान की सरकार काम कर रही है l शांडिल्य ने कहा उन्होंने इस बारे राजनाथ सिंह व मनोहर पार्रिकर से समय मांग लिया है और वह 29 अगस्त तक चलने वाली इस रथयात्रा को लेकर गंभीर है और यात्रा की सुरक्षा को लेकर राजनाथ व पार्रिकर को ज्ञापन देंगे l शांडिल्य ने मोदी जी को भी पत्र लिखकर कहा की वह अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार पर विशवास न करे और जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री मिर्मल सिंह जो बीजेपी के है उनके नेत्र्तव में कमेटी गठित कर अमरनाथ यात्रा का जिम्मा उनके अधीन रखा जाए l

Exit mobile version