Home Current Affairs बाबा फ़रीद लाईट एंड साउंड यूनियन ने कीर्तन दरबार करवाया

बाबा फ़रीद लाईट एंड साउंड यूनियन ने कीर्तन दरबार करवाया

0

फ़रीदकोट(शरणजीत )-महान सूफ़ी संत बाबा शेख फ़रीद जी के 800 साला आगमन पर्व को समर्पित दूसरा महान कीर्तन दरबार’बाबा फ़रीद लाईट एंड साउंड यूनियन फरीदकोट’की तरफ से गुरुद्वारा ख़ालसा दीवान फरीदकोट में करवाया गया। इस मौके गुरुद्वारा साहब को रंग बिरंगी लाईटों के साथ सजाया गया और समागम दौरान सिक्ख इतिहास को दिखाती प्रदर्शनी और किताबों की स्टाल भी लगाई गई जिससे नयी पीड़ाी को हमारे महान विरसे के साथ जोड़ा जा सके। इस मौके भाई प्रीतम सिंह जी रागी जत्था, भाई गुरप्रीत सिंह जी रागी जत्था और प्यारा जसविन्दर कौर जी रागी जत्थे की तरफ कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल करने उपरांत भाई रवीन्द्र सिंह जी हज़ूरी रागी श्री दरबार साहब श्री अंमृतसर साहब वालों के जत्थो ने संगतो को कीर्तन द्वारा निहाल किया। इस मौके भाई रवीन्द्र सिंह ने कहा गुरू के बिना जीवन किसी काम का नहीं और उनहोने कहा कि पैसो के साथ सहूलतें खरीदी जा सकतीं हैं, परन्तु मन की शान्ति नहीं। समागम दौरान प्रिंसिपल दलबीर सिंह ने मंच संचालन करते शेख बाबा फ़रीद जी के जीवन और उनकी शिक्षाएं बारे विचार पेश किये। इस समय भाई रवीन्द्र सिंह जी को सिक्ख गुरुद्वारा जुडिशियल कमीशन के चेयरमैन जत्थेदार मनमोहन सिंह बराड़ और गुरुद्वारा ख़ालसा दीवान के प्रबंधक डाक्टर गुरइन्दर मोहन सिंह ने सिरोपायो दे कर सम्मानित करने से उपरांत लाईट एंड साउड यूनियन के प्रधान परमजीत सिंह पंमा, सतनाम सिंह सुखीजा, हैपी नागपाल और रणजीत सिंह आशु के इलावा नेशनल यूथ क्लब, ज़ीनत फ्लावर, अलग अलग टैंट हाऊस, जोड़े घर की सेवा करने वाले और फोटोग्राफर यूनियन के प्रतिनिधि पवन मलिक कोटकपूरा को भी सिरोपायो दे कर सम्मानित किया। गुरुद्वारा साहब को बाबा फ़रीद फ्लैक्स बोर्ड की तरफ से 11 पंखे दान देने पर डाक्टर रमनदीप कौर नगर काऊंसलर को 12 मेज़ देने पर डाक्टर ए.पी.ऐस्स. कोचर को सिरोपायो दे कर सम्मानित किया गया। इस समागम में बीबी गुरिन्दर कौर भोलूवाला, मनोहर सिंह पूर्व डी.पी.आर.ओ ., डाक्टर गुरसेवक सिंह, परमिन्दर सिंह ई.यो., महीप सिंह सेखों, अमनदीप लक्की, सरबजीत सिंह साहनी, एडवोकेट जगजीत सिंह बराड़, डाक्टर हरमिन्दर सिंह, डाक्टर ऐस्.एस. बराड़, मुख्य ग्रंथी गुरसेवक सिंह, डाक्टर सुखराज सिंह संधू, दविन्दर सिंह पंजाब मोटरज़, प्रदमन सिंह ख़ालसा, दीदार सिंह ओबराए, मैनेजर छाबड़ा, सुखविन्दर सिंह ख़ालसा, मैनेजर भक्कर सिंह, डाक्टर रिम्पी कप्तान, डाक्टर प्रभतेशवर सिंह, राजेश धिंगड़ा, खुसवंत सिंह, दफ़्तर इंचार्ज निर्मल सिंह और दविन्दर सिंह राजू के इलावा भारी संख्या में संगतें उपस्थित थी । समागम उपरांत गुरू का लंगर अटूट बाँटा गया।

Exit mobile version