Home Current Affairs बाबा फ़रीद आगमन पूर्व के सम्बन्ध में पाँच रोज़ा पुस्तक मेला आयोज

बाबा फ़रीद आगमन पूर्व के सम्बन्ध में पाँच रोज़ा पुस्तक मेला आयोज

0

फरीदकोट(शरणजीत ) बाबा शेख फ़रीद जी के आगमन पूर्व के सम्बन्ध में सरकारी ब्रजिन्द्र कालेज में पीपलज फोरम बरगाडी की तरफ से पंज रोज़ा पुस्तक प्रदरशनी आयजति की गई। जिस का उद्घाटन माननीय सतविन्द्र सिंह जिला और शैसनज जज ने किया। इस मौके डिप्टी कमिशनर फरीदकोट एम एस जगी, प्रवीण काला, गुरमेल सिंह प्रैज़ीडैंट लायनज क्लब, रजनीश ग्रोवर कैबनटि सैक्ट्री पंजाब लायनज, पिरो प्रीतम सिंह भंगू, पिरो परमिंदर सिंह , डा विशेष चीफ़ जूडीशियल मजिस्ट्रेट भी हाज़र थे। इस पुस्तक प्रदरशनी में लगभग 2 लाख 25 हज़ार पुस्तक पुस्तक प्र्रेमियों के लिए प्रदरशति पेश की गई। इस मौके माननीय जिला और शैसनज जज ने प्रदरशनी देखते हुए प्रबंधकों के उद्यम की शलाघा की और कामना की क यह पुस्तक प्रदरशनी नौजवानों और लखारियों के लिए एक मील पत्थर साबत होगी।

Exit mobile version